छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन के विरुद्ध 70 वाहनों का चालान, 5 सीज*

दो दिवसीय अभियान के पहले दिन परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने चलाया अभियान

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। शासन के निर्देश के क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ई-रिक्शा के हो रहे संचालन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दो दिवसीय अभियान के पहले दिन 70 ई-रिक्शा का चालान किया गया, जबकि कागजात के अभाव में 5 ई-रिक्शा सीज कर दिया गया।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) धनवीर यादव व प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक, पन्नूगंज मार्ग पर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे ई-रिक्शा (टोटो) के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ ने सभी ई-रिक्शा चालकों को कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व फिटनेस समय से कराने का निर्देश दिया। वही प्रतिबंधित रूटों पर चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई किया। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान ये सभी ई रिक्शा ड्राइवर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे। इसके अलावा जो ई-रिक्शा पंजीकृत नहीं मिले उनका भी चालान किया गया।
चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में ये सभी लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्षमता से अधिक सवारी मिली तो उतरवाई

नियमानुसार ई-रिक्शा में चार सवारी बैठा कर उसका संचालन कर सकते है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान यातायात व ट्रैफिक पुलिस ने जिस ई-रिक्शा में चार से अधिक सवारी बैठी मिली तो उसे रोककर अतिरिक्त सवारी उतरवाई। चालक के पास बैठी सवारियों को भी उतरवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि नियमानुसार ही ई-रिक्शा का संचालन करें।

बाएं तरफ से ही उतारें सवारी

यातायात प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि किसी भी वाहन में नियमानुसार बाएँ तरफ से सवारी बैठा व उतार सकते है। परन्तु ई-रिक्शा चालक दोनों तरफ से सवारी बैठते व उतारते हैं। वह दोनों तरफ से खुला होता है।

Leave a Reply