समूह की 24 महिलाओं को मुर्गी चूजा वितरण किया गया।

समाज जागरण अनिल कुमार

हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक प्रांगण में स्थित पशु अस्पताल में
आज सोमवार को पशु पालन विभाग के सचल पशु चिकित्सा अधिकारी आसुतोष कुमार व संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने एनआरएलएम के तहत पुआरी कला के 24 महिलाओं को मुर्गी चूजा ,दाना व दवा वितरित किया गया।
सचल पशु चिकित्साधिकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के समूह की महिलाओं को 50-50 चूजा मुर्गी दाना दवा वितरण बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अंतर्गत मुर्गी पालकों में किया गया। इसके पूर्व इन लाभार्थियों के खाते में जाली लगाने के लिए ₹425/प्रति लाभार्थी भेजा गया है।वितरण में वेटरनरी फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply