समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरुवार की दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से पूछताछ की जांच करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने गेराज में रखी दवा और रेन बसेरा में कबाड़ के बाबत सेवापुरी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित सिंह ने कहा कि भवन और जगह के अभाव में गैरेज में दवा रखना पड़ रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि अगर यहां दवा रखनी है तो इसे स्टोर का रूप प्रदान करिए वही रैन बसेरा को किसी भी कीमत पर साफ कराकर रैन बसेरा ही रहने दे। इसके बाद वे 6 बेड वाले कोविड वार्ड पहुंचे जिसको मीटिंग हाल बना दिया गया था। उस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वार्ड को नसबंदी ऑपरेशन कराने आने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा जाए और किसी भी कीमत में ऑपरेशन के बाद किसी महिला को खुले आसमान के नीचे ना रखा जाए भवन और जगह की कमी के लिए शासन को अवगत कराकर जल्द ही यहां इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा उपस्थित डॉक्टर एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जांच के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टर तथा महिला पुरुष कर्मचारी उपस्थित रहे।