आयुष्मान कार्ड योजना से लाभार्थी परिवार के बच्चे भी हो सकते हैं लाभान्वित

घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड के लिए किया जा सकता है आवेदन

अररिया/डा. रूद्र किंकर।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में कार्ड निर्माण को लेकर निर्धारित लक्ष्य 27.31 लाख की तुलना में अब तक 06लाख से अधिक पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। शेष 20.69 लाख लोगों को कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया अब पहले की तुलना में काफी आसान हो चुका है। पात्र लाभुक घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं लाभुक परिवार अपने बच्चों का नाम भी योजना से जोड़ सकते हैं। ताकि उन्हें भी सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उपलब्ध हो सके।

घर बैठे कार्ड के लिए आवेदन संभव

आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि जिला समन्वयक ने बताया कि घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए पत्र लाभुकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की मदद से बेनिफिशियरी लॉग—इन करना होगा। इसके बाद उन्हें अपने राज्य, स्कीम का नाम व जिले का चयन करके राशन कार्ड नंबर दर्ज करके अपना नाम लिस्ट में देखना होगा। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्य का नाम वहां देखा जा सकेगा। जिसके नाम से आयुष्मान कार्ड बनाना हो उसके नाम के सामने एक्शन बटन पर क्लिक कर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी की मदद से वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना होगा। अपने गांव, राज्य व जिला से संबंधित जानकारी देनी होगी। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इससे से संबंधित विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 या 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

लाभार्थी योजना से जोड़ सकते हैं अपने बच्चों का नाम

लाभार्थी अपने बच्चों का नाम भी इस योजना से जोड़ सकते हैं। ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए लाभार्थी को अपने बच्चों का नाम इस योजना से जोड़ना होगा। इसके लिए बच्चे का आधार व जन्म प्रमाणपत्र का होना जरूरी है। बच्चे के अभिभावक जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। वो अपना कार्ड, वोटर कार्ड की मदद से नजदीकी सीएचसी या पीएचसी पर जाकर बच्चे का नाम जोड़ने के लिए आरोग्य मित्र की मदद ले सकते हैं। लाइव तस्वीर के लिए बच्चे को भी साथ लाना जरूरी है।