डिवाइन स्कूल में परीक्षा परिणाम पाकर बच्चो के खिले चेहरे

समाज जागरण
अमेठी
मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरे ताज स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गयी। हर कोई अपना वार्षिक रिपोर्ट रिकार्ड अभिभावकों को दिखाकर खुश होता नजर आया। कुछ बच्चों के अंक उतने अच्छे नहीं आए, लेकिन अभिभावकों ने उनका भी उत्साह बढ़ाया और अगले वर्ष ज्यादा मेहनत कर ज्यादा अंक लाने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड सौंपे गए। पूरे वर्ष के दौरान बच्चे द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नई कक्षा के सिलेबस व अन्य जानकारी भी प्रदान की गई।विभिन्न कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
अंत मे डॉ जीशान हुसैन सभी अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रबंधक इरसाद हुसैन, प्रिंसिपल अफरोज, एहेतशाम, इरफान, अमित, अवधेश सहित आदि रहे।