दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज।
चतरा (झारखंड) 10 जून 2023:-जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ दिपीका हेमरोम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को मनमानी रूप से चलाने का मामला प्रकाश में आया है।बतातें चलें ये सूचना मिलते ही पत्रकार निशांत तिवारी एवं आशुतोष कुमार तिवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर सी एच ओ दीपिका हेमरोम से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन सी एच ओ दीपिका हेमरोम जवाब देने से मुकर गयी। और मजे की बात ये है की यहा पदस्थापित कर्मचारियों के पास अपने वरिष्ठ अधिकारियों का मोबाइल नंबर तक उपलब्ध नही है जो यहा पदस्थापित कर्मचारियों की निष्क्रियता को साफ साफ दर्शा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सी एच ओ के द्वारा ही स्वास्थ केंद्र को मनमानी रूप से चलाया जा रहा है।जबकि स्वास्थ केंद्र पाण्डेयपुरा में प्रसव कक्ष एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए चौबीस घंटे सेवा देना है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज के द्वारा वर्णित CHO एवं सभी ANM को आदेशित किया गया है कि नामांकित तालिका के अनुसार अगले आदेश तक कार्य करना सुनिश्चित करेंगें। बीरेंद्र कुमार (HW) आउटसोर्सिंग कमलेश कुमार यादव (स्वा. सेवक)आउटसोर्सिंग ओपीडी प्रसव से संबंधित कार्य करना एवं साफ – सफाई करना सुनिश्चित करेंगें।यह तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है जिसकी प्रतिलिपि असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चतरा एवं DPMU चतरा को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से बात करने पर उनका कहना है की अगले दस दिनों मे स्वास्थ्य केंद्र सुचारु रूप से चालु हो जायेगा पर अगले दस दिनों के बींच मे कम से कम जो कर्मचारी उपलब्ध है उनको अपना कार्य समय से और विधिवत करना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति मे जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्ञात हो की अभी भी पाण्डेयपुरा स्वास्थ्य केंद्र मे 24 घंटे सेवा उपलब्ध नही है जो स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थापित कर्मचारियों की मनमानी को दर्शा रहा है। एक तरफ बहुत ज्यादा इंतजार करने के बाद यहां कुछ कुछ सुविधाओं को बहाल किया गया है और अब आम जनता स्वास्थ्य केंद्र मे अनियमितता को झेलना नही चाहती। सम्बन्धित विभाग को इस अनियमितता मे क्रांतिकारी सुधार करने की जरूरत है ।