शिक्षा निकेतन विद्यालय में मनाया गया क्रिसमस डे

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया ( बिहार )- गया शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में क्रिसमस डे समारोह का आयोजन किया गया है। जहां बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे मनाया l विद्यालय में क्रिसमस के त्यौहार का अयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष उत्साह के साथ मनाया गया है। विद्यालय को लाल और सफेद रंग के गुब्बारे के कृत्रिम फॉग तथा क्रिसमस ट्री से सजाया गया । वही विद्यालय के बच्चों को सांता बनाया गया है। सभी बच्चे और शिक्षिकाओं द्वारा जिंगल बेल जिंगल बेल की धुन सांता के साथ डांस और मस्ती किए शिक्षिकाओं ने बच्चों को क्रिसमस से जुड़ी कहानी सुनाई l उन्होंने आगे कहा कि आज के ही दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। विद्यालय में सभी बच्चों के बीच चॉकलेट, गिफ्ट बांटे और किसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्या पूनम सिन्हा ने कहा कि हमारे विद्यालय में सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सभी त्योहारों को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने ने आगे कहा कि क्रिसमस शांति, प्रेम, त्याग, भाईचारा और खुशियों का पर्व है। हमें भी सांता और ईशु की तरह सभी के जीवन में खुशिया बांटनी चाहिए। श्रीमति सिन्हा ने आगे कहा कि इस उत्सव के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि हमें आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए तथा एक दूसरे के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री शिक्षा निकेतन स्कूल का दूसरा ब्रांच दुबहल खुल गया है। दुबहल ब्रांच पूरी तरह से एसी कैंपस है। जो सुबिधायें यहां उपलब्ध उससे कहीं ज्यादा सुविधओं से युक्त है। इस लिए आप एक बार वहां आकर जरूर देखें।पूरा कार्यक्रम प्रबंधक रितिमा सिन्हा, शालू सिन्हा एवं आस्था सिन्हा के देख रेख में हुआ। इस मौके पर राखी कुमारी, अर्चना, सुप्रिया, अंजली, इशिका , शक्ति कुमार, अमन कुमार के साथ अभिभावक मौजूद थे l