झरहा में माईश संचालकों और ग्रामीणों के बीच झड़प वीडियो में पिस्तोल लहराते दिखे संचालक।

समाज जागरण सत्येन्द्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड)12अक्टूबर 2023:-गुरुवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत तरीडीह अंतर्गत झारहा में ओवरलोड हाईवे की प्रचालन से सड़क का स्थिति जर्जर एवं डस्ट से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर सड़क मरमती व सुबह साम दुपहर में पानी छिड़काव एवं गांव की सड़क से गुजरकर हाईवे नहीं चलेगी मांग कर रहे थे इसी बीच शाहपुर पंचायत अंतर्गत सतकुड़वा एवं धुजवा के माइंस खनन से ओवरलोड पत्थर लदा हाईवे के प्रचलन से खैरादोहर से डुमरी कैंप तक सड़क का स्थिति बत से बेहतर बन चुका है इसी बीच आक्रोषित ग्रामीणों ने झरहा गांव की सड़क पर बैठकर अपनी मांग कर रहे थे इसी बीच माईश संचालकों ने ग्रामीणों की बात ना सुनकर ग्रामीणों से उलझने लगे और इसी बीच ग्रामीणों ने नहीं मानी तो उन्होंने पिस्तौल लहराया और दोनों तरफ से माईश संचालकों के द्वारा पिस्तोल लहराया गया एवं ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की।.. अभी तक अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है

सूचनाअनुसार नौडीहा के थाना प्रभारी अमन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और लोगों के अनुसार पब्लिक पर राइफल भी संचालक के द्वारा निकाला गया और लहराया गया इसकी जांच की जा रही है