मंदिर को लेकर आदित्यपुर में दो पक्षों में झड़प

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 25 फरवरी 2024:–सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती लंका टोला में मंदिर में झांड-फूक को लेकर दो पक्षों में तूतू- मेमे हुई. जानकारी के अनुसार एक पक्ष का कहना है कि मंदिर में बली नही होगी और झाड़फूंक नही होगी, वहीं दूसरी पक्ष का कहना है कि सालों से झाड़फूंक व बलि जैसे नियम चलता आ रहा है.

वहीं मामला बिगड़ता देख दोनों पक्ष आरआईटी थाना पहुँचे. और दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी. बता दे समाचार लिखे जाने तक मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार एक पक्ष दूसरे पक्ष पर झाड़-फूक कराने का आरोप लगा रहा था और मंदिर में बलि नही देने को लेकर विरोध की जा रही थी. जहां दोनों पक्षो में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद दोनों तरफ से बढ़ता ही चला गया. मामला बिगड़ता देख दोनों पक्ष को शांत कराया गया, वहीं, थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.