समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
कपसेठी थाना क्षेत्र के अकोड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए घटना में दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि अमन कुमार सिंह पुत्र कमलेश सिंह का गांव के ही आनंद सिंह से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था गत 10 फरवरी को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी जिसे लेकर आज पुनः दोनों पक्षों के बीच विवाह शुरू हो गया और देखते ही देखते आनंद सिंह पक्ष के लोगों ने अमन सिंह के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया और दो पहिया वाहन को भी छात्राग्रस्त कर दिया गया मारपीट में पीड़ित की मां मीणा चाचा रमाशंकर तथा भाई निलेश केसर में गंभीर चोट आई है वही अमन सिंह को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया इस मामले में अमन सिंह की तहरीर पर आनंद सिंह अरुण सिंह शिव सिंह आदर्श सिंह तथा पिंकी सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।