सीओ सदर पवन त्रिवेदी ने चलाया संघन चेकिंग अभियान

क्षेत्र मे अपराधियों की कमर तोड़ने मे सख़्त दिखाई दे रही पुलिस,
समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़ | जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय नहर राय चेकपोस्ट पर सीओ सदर विनय प्रभाकर सहानी द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त व धरपकड़ करने में सीओ सदर पवन त्रिवेदी के साथ साथ एस. आई. शेषनाथ सिंह मयफोर्स के साथ रहें मौजूद,चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर भारी पुलिस बल को तैनात देखते ही लोगों में बढ़ने लगी अफरा-तफरी. चेकिंग के दौरान टू व्हीलर मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर भारी वाहनों की चेकिंग की हुई |