कोयला माफियाओं को प्रभारी दे रहे संरक्षण, रात भर हो रही कोयले की चोरी

अशोक, पांडे, यादव को मिल रहा संरक्षण
बटूरा, बकही बिछिया से हो रहा अवैध उत्खनन, पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत

इन्ट्रो:- अनूपपुर एवं शहडोल जिले में इन दिनों कोयला का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है, पुलिस एवं खनिज विभाग अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हुआ, तो पुलिस कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रही है। अमलाई एवं चचाइ थाने के सह पर अवैध उत्खनन और परिवहन तेजी से चल रहा है, खनिज विभाग ने स्पष्ट कहा है कि अवेद्युत खनन पकड़ने के लिए हमारे पास सिपाहियों की संख्या कम है, एक तरह से कहा जाए की दोनों थानों की पुलिस अपराधों को अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अमलाई एवं चचाई में खाकी वर्दी का खौफ पूरी तरह समाप्त हो गया है। खाकी वर्दी के नाक के नीचे शहर में काले कारोबार जमकर फल फूल रहे हैं, प्रभारी की निरंकुश्ता की कहानी माफियाओं के मुंह से बड़े चाव के साथ सुनने को मिल रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत माफिया थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निसान खड़े करते चले जा रहे हैं। क्षेत्र में दर्जनों नदी नालों के घाट से कोयले का अवैध उत्खनन जारी है।

आचार संहिता लागू होने के बाद भी अवैध कारोबार जारी
शहडोल संभाग में आचार संहिता प्रभावशील है उसके बाद भी कोयला माफियाओं को प्रशासन का डर नहीं है और वह अपना काम बेधड़क कर रहे हैं । अवैध उत्खनन देर रात तक जारी रहता है और क्षेत्र भर में ट्रैक्टर और वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है जबकि आचार संहिता के नियम अनुसार रात्रि के समय अवैध उत्खनन परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए। किंतु आचार संहिता का लाभ उठाते हुए अवैध उत्खनन और परिवहन को संरक्षण दे रखा है जिससे क्षेत्र में कोयल का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है।
पूर्व में प्रशासन ने कराया बंद कराई थी अवैध माइंस
ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन द्वारा कोयले के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही नहीं की है पूर्व में अनेकों बार सोन नदी के किनारे चल रहे यही अवैध कोयले की माइंस को मिट्टी से फीलिंग करते हुए बंद भी कराया गया है लेकिन इसके बाद भी कोयला माफिया इतनी चालाक एवं चतुर है कि इस स्थान से अवैध उत्खनन पुनः प्रारंभ कर देते हैं। सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार को ट्रांसपोर्ट नगरी, पेपर मिल एवं बकह का चतुर्वेदी पांडे एवं यादव नामक माफिया संचालित कर रहे हैं।