समाज जागरण
शहडोल के शासकीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल में मतदान कर्मियों को दिये जा रहे द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मियों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, डाक मतपत्र एवं ईडीसी जारी करने की प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, ए.आर.ओ. जैतपुर श्रीमती ज्योती परस्ते, ए.आर.ओ. ब्यौहारी श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियों एक्का, श्री भागीरथी लहरे, प्रशिक्षण कार्य के नोडल अधिकारी आर.एस. गौतम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।