फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा छतरपुर बाजार में रंगारंग भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

होली के गीतों पर झूमते रहे लोग, होली को लेकर दिखा उत्साह, कार्यक्रम में जम कर उड़े अबीर गुलाल

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार

पलामू (झारखंड)21मार्च2024
छतरपुर: फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा छतरपुर के बाजार प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य रूप से फीते में फीता बांध कर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा उर्फ बुल बाबा, संघ के संरक्षक और समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, शिशु विद्या भारती के निदेशक अरुण ठाकुर, समाजसेवी कामेश्वर पासवान, अरुण ठाकुर, गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा सहायक और बड़ा बाबू, फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर, कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद, मोहन चंद्रवंशी, विंध्याचल विश्वकर्मा, लालमोहन गुप्ता, सेवक यादव, विश्वनाथ चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फुटपाथ विक्रेता संघ के संरक्षक अरविंद गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया और लोगों से प्यार सौहाद्र और मोहब्बत वाली होली मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में संघ द्वारा किया गया एक अनोखे तरह का आयोजन है, जब फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा फीता काटकर नहीं, बल्कि फीते में फीता बांधकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाता है जिससे समाजिक सौहाद्र का संदेश जाए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार समाज में प्यार सौहाद्र बांटने का त्योहार है। नगर के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने कहा की होली मिलन समारोह की आयोजन से समाज की एकता मजबूत होती है और इस तरह का आयोजन होना चाहिए जिसके लिए संघ बधाई का पात्र है। वही अपने संबोधन में फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर ने कहा कि यह संघ के द्वारा किया जा रहा दूसरा होली मिलन समारोह है और अपने आप में अनूठा भी है जो कई सामाजिक संदेश देता है बस करना इतना है कि फुटपाथ के दुकानदारों को सम्मान से जीने का अधिकार कोई छीन न पाए।
इस अवसर पर इलाके के प्रसिद्ध गायक धर्मेंद्र उजाला, श्याम सांवरिया, सनोज सागर और उनकी टीम ने अपने वादन गायन और नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया।
वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य लोगों को फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा माला और चांदी का पेन दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम सागर, संरक्षक अरविंद गुप्ता चुनमुन, कोषाध्यक्ष गोकुल प्रसाद, सुनील कुमार, सरजू साहू अमित ठाकुर, अंकित कुमार, मृणाल कुमार, विजय, प्रकाश, मनोज, कार्य, कुंदन गुप्ता, उमेश, सुरेंद्र, विनोद सहित कई दुकानदारों ने अपना योगदान दिया।