जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

आगरा। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी की अध्यक्षता में, जनपद में 01 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से माइक्रो प्लान के अनुसार सभी गतिविधियां संचालित करने तथा अभियान से संबंधित स्कूल/कॉलेज,सभी सरकारी कार्यालयों, में शपथ दिलाने, संचारी रोगों के प्रति विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के आमजन में प्रभावी प्रचार प्रसार न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता हेतु सभी प्रभावी माध्यमों से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी हाई रिस्क एरिया में फॉगिंग तथा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने, ग्राम प्रधानों को पंचायतों में विशेष साफ सफाई कराने, नगर निगम तथा सभी नगरीय निकायों में जनजागरूकता तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने डायरिया, डेंगू, मलेरिया, के लक्षणों, बचाव के उपाय, जल जमाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा प्राइमरी स्कूल खुलने से पूर्व विशेष साफ सफाई कराने के निर्देश दिए, उन्होंने ग्राम प्रधान, कोटेदारों, ग्राम पंचायत सहायक, वार्ड मेंबर्स, नोडल शिक्षकों का ओरियंटेशन करने तहसील, ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स मीटिंग करा संचारी रोगों के प्रति प्रभावी जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा आगामी बैठकों में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, एडीएम सिटी, प्रांतीय रक्षा दल, सिविल डिफेंस, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारियों की भी भागीदारी सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया। बैठक में आशाओं के मानदेय का शतप्रतिशत भुगतान करने, जिन आशाओं की जांच चल रही है पूर्ण कर संबंधित की जिम्मेदारी तय करने आशा कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कराने, संपूर्ण तथा नियमित टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आशाओं द्वारा दस्तक अभियान के अंतर्गत हाउस होल्ड विजिट करने तथा समस्त गतिविधियों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि ग्राम्य विकास/पंचायती राज विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई अधिक मच्छर / लार्वा घनत्व वाले क्षेत्र के आधार पर मच्छर नियंत्रण गतिविधियो का संचालन, ग्रामों में लार्वीसाइडल स्प्रे गतिविधि, क्षेत्रों में वेक्टर जनित रोगों, जल रोगों तथा दस्त रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रचार-प्रसार यथा ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से विशेष बैठकों के माध्यम से
स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, उथले हैण्डपम्प को लाल रंग से चिन्हीकरण एवं इण्डिया मार्का हैण्डपम्प मरम्मत, नालियों की साफ-सफाई,जलभराव का निस्तारण,ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा झाड़ियों की कटाई।आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट / प्रदूषण मुक्त रखना।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज यूनिसेफ से राहुल कुलश्रेष्ठ, महिमा चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *