दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 21 अक्टूबर 2023 औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय नबीनगर स्थित बहुद्देशीय भवन मे बैठक मे समीक्षा के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को कई तरह के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक मे दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।बैठक मे सभी से मिल जुलकर त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की बात कहा गया।
बैठक में अधिकारीयों और जन प्रतिनिधियों के साथ विकाश कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया की विकास योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करे ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद,प्रमुख चित्रा कुमारी,पंचायत समिति लव सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।।