कांग्रेस सरकार में समाज के हर वर्ग को मिलेगा सम्मान : घोड़ेला

खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे रामनिवास घोड़ेला

हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने हलके के गांव तलवंडी राणा,जुगलाल,धिगताना, बहबलपुर,बाडोपट्टी,खेड़ी बर्की जेवरा, बिछपड़ी,देवीगढ़ पुनिया,ढाणी प्रेम नगर व बरवाला शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया। कहीं पर ढोल की थाप से स्वागत किया गया तो कहीं बाईक व ट्रैक्टरों के जत्थे के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला अपने प्रचार अभियान के दौरान खुद भी ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान घोड़ेला ने कहा कि ट्रैक्टर के माध्यम से ही देश का अन्नदाता अपने खेतों में काम करता है। तभी देश की खाद्यान की आपूर्ति हो पाती है। रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा देश के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है,उसमें भी किसानों को सम्मान देने की बात कही गई है। किसानों के साथ-साथ मजदूरों,व्यापारियों व कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों को सम्मान दिया जाएगा। इस न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए हमारे किसान भाई लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जाएगी। ताकि किसानों को उनकी फसलों का पूरा दाम मिल सके। कहा कि इस बार हरियाणा में प्रदेश की जनता भाजपा को पूर्ण रूप से नकार चुकी है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। घोड़ेला ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का कांग्रेस के समर्थन में दिया जाने वाला एक-एक वोट इस लोकतंत्र के महायज्ञ में पूर्ण आहुति के समान होगा। घोड़ेला ने कहा कि बरवाला की जनता के वोटों का मैं हमेशा के लिए ऋणी रहूँगा। इसी विधानसभा क्षेत्र से वह एक बार पहले भी विधायक रह चुके हैं। इस बार भी पूर्ण विश्वास है कि आप सभी मतदाता मुझे अपना एक-एक कीमती वोट देकर आपकी सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply