कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने अपने पद से दिया इस्तीफा।

समाज जागरण डेस्क

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद मिडिया से बात करते हुए राधिका खेड़ा ने कहा है कि ”राम लला की जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था।” मेरे वहां जाने पर मुझे इतना विरोध झेलना पड़ेगा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया, मुझे वहां धकेल दिया गया और कमरे में बंद कर दिया गया। मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही , लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला… आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे…”

खेड़ा का कहना है कि जब जब लोगों ने धर्म का साथ दिया है उसको विरोध झेलना पड़ा है, चाहे वह रावण के समय मे हो या फिर हिरणाकश्यप के समय मे। हमने धर्म का साथ दिया है इसलिए हमे भी विरोध झेलना पड़ा है लेकिन इस कदर कांग्रेस के लोग हमसे विरोध करेंगे ऐसा हमने सोचा भी नही था। हमेशा धर्म की जीत होती रही है इस बार भी होगा।