कुंभ यात्री श्रद्धालुओं को कराया जा रहा अनवरत जलपान

लगातार तीसरे दिन भी 24 घंटा सेवा समर्पण में लगे कार्यकर्ता

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। घोरावल विधानसभा के हिंदूआरी तिराहे पर तीसरे दिन गुरुवार को महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था कराते हुए सेवा भाव में समर्पित घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश झारखंड आंध्र प्रदेश से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेव किया गया।
वही घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने बताया मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों के स्नान ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। गुरुवार को महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या ने नया इतिहास बनाते हुए करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों करोड़ों की संख्या श्रद्धालु पुण्य स्नान का फल प्राप्त कर रहे हैं। स्नान पर्व पर यह संख्या करोड़ों में पहुंच रही है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग आने वाले हैं। महाकुम्भ की शुरुआत में ही 10 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष उदय नाथ मौर्य, राजेश मिश्रा, अंकुर सिंह, मनीष पटेल, रामसेवक मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, रामबली मौर्य, दिलीप मौर्य, राहुल पटेल, राजन तिवारी आदि लोग सेवा भाव में लगे हुए थे।

Leave a Reply