प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में दीक्षांत समारोह आयोजित

इस स्कूल का यह पहला दीक्षांत समारोह था जिसमें ग्रामीणों एवम शिक्षा समिति की भी रही भागीदारी

एक से चार वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा अंक पत्र की दी गई प्रति

वार्षिक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त सभी को दिया गया मोमेंटो

फारबिसगंज ।

अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। दरअसल इस स्कूल में यह पहला दीक्षांत समारोह था। विद्यालय में आयोजित हुए इस दीक्षांत समारोह में ग्रामीणों एवम शिक्षा समिति की भी भागीदारी रही।
सभी ने इस दीक्षांत समारोह की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। स्कूल के बच्चे दीक्षांत समारोह में उपयोग किए जाने वाले शैक्षणिक टोपी, विद्यालय का नाम पट्ट इत्यादि लगाए हुए थे।। बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सभी में काफी उत्साह देखा गया। इसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले एक से चार वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा अंक पत्र की प्रति दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पोषक क्षेत्र के सेवा निवृत्त शिक्षक रामानंद मंडल,सुरेन्द्र मंडल,पूर्व मुखिया विश्वनाथ मेहता ,वर्तमान मुखिया विवेकानंद मंडल, उप-मुखिया विजय मंडल ,भूमिदाता विनोद सिंह ,शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष श्री भारती भास्कर के साथ सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।
मंच का संचालन शिक्षा सेवक बचन देव ऋषिदेव द्वारा किया गया।वही क्विज प्रतियोगिता को शिक्षक राम कुमार एवं प्रह्लाद रजक द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने अपनी अपनी कला का भी प्रदर्शन किया। चित्रकला,डांस,क्विज, एवम भाषण। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रधान द्वारा समान्नित भी किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ग एक से चार तक के बच्चो जिसने वार्षिक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को मोमेंटो, अंकपत्र प्रशस्ति पत्र दिया गया। दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओ में नूरानी प्रवीन, सहजादी, सहवाज राजा, इब्राहीम, सीता,नैन्सी, मानशी, अमरजीत, बबली,अलीजा, नवाब आलम, प्रिंस कुमार,आयान अली, को प्रथम,द्वितीय तृतीय पुरस्कार मिला। इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा उठाया गया दीक्षांत समारोह कार्यक्रम से बच्चो एवम अभिभावकों में काफ़ी उत्साह देखा गया।