सीपी अखिल की नेतृत्व कुशलता से कानपुर को फिर मिला शांतिपूर्ण ईद का उपहार

सड़कों पर नहीं, केवल ईदगाहों में ही पढ़ी गई नमाज

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां सोमवार को तगड़ी तैयारियों के साथ कमिश्नरेट पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने बीते सभी त्योहारों की तरह चुनौतीपूर्ण ईद उल फितर के त्यौहार को भी सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस मौके यहां लाखों लोगों की नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। शासन की नीति आदेश और निर्देशों का सम्मान करते हुए यह नमाज सड़क पर नहीं बल्कि ईद गाहों के अंदर ही पढ़ी गई।
इसके साथ ही सेंट्रल जोन स्थित मरकज़ी ईदगाह पहुंचकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को स्नेहपूर्वक गोद में उठाकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मुस्लिम पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नमाजियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कुल मिलाकर प्रदेश के इस अति संवेदन जिले में बीते हर त्यौहार की तरह इस ईद उल फितर के त्यौहार को भी शांति और सद्भाव पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मिली सफलता ने यहां की कमिश्नरेट पुलिस का जोरदार स्वागत इसलिए किया ,क्योंकि इसके लिए यहां के बेहद जुझारू तेवरों वाले कठोर परिश्रमी पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार ने सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं।
यहां ईद उल फितर के त्यौहार के पूर्ण शांति और सकुशल सम्पन्न होने के बारे में यह भी अवगत कराते चलें कि चुनौतीपूर्ण ईद जैसे त्यौहार को दूरदर्शिता पूर्ण अपनी तगड़ी तैयारियों के फलस्वरूप शांति पूर्ण सकुशल संपन्न कराने में सफल रहे कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ और पीड़ितों के हित में अपने कर्तव्य का पालन सदैव निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के तेजतर्रार ,व्यवहार कुशल वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार की गिनती देश प्रदेश के उन कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है ,जो अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और पीड़ितों की सहायता के मामले में सदैव अग्रणी रहते हैं।अपनी सफल सराहनीय सेवाओं और लोकहित वाली अपनी कार्यशैली तथा उपलब्धियों के फलस्वरूप कई मेडलों के भी यशस्वी धारक निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बचे नहीं जैसी लोक हित की प्रबल विचारधारा वाले बेहद कर्मठ और ईमानदार यूपी सरकार की मंशा पर हर दृष्टिकोण से खरे कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार अपनी अबतक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में सभी त्योहारों, पर्वों और चुनावों आदि को भी बहुत शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही सैकड़ों सफ़ेदपोश माफिया अपराधियों को भी भरपूर सबक सिखा चुके हैं। इसी क्रम में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच बीते सभी त्योहारों की तरह चुनौतीपूर्ण ईद का भी सकुशल संपन्न हो जाना भी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की विवेकशीलता, उनकी दूरदर्शिता, उनकी व्यवहार कुशलता और उनकी कर्मठता पूर्ण नेतृत्व कुशलता का ही प्रशंसनीय सार्थक परिणाम माना जाता है। वहीं ईद सकुशल संपन्न होने के बाद मुबारकबाद देने का सिलसिला भी इस महानगर में लगातार जारी रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री एस. एम. कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply