चोरी के बालू से काम कराने पर आरोप लगाया भाकपा जिला सचिव: रुचिर तिवारी

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू ( झारखंड)24फरवरी2023:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कोयल नदी में बन रहे मरीन ड्राइव के निर्माण में चोरी के बालू से काम कराने का आरोप लगाया है जो सही है इसके बारे में पहले ही उपायुक्त पलामू को पत्र लिखा था और स्थल पर जाकर के निरीक्षण भी किया था जिसमें वहां पर स्थानीय मजदूरों से बात हुई, और पाया कि मरीन ड्राइव का निर्माण चोरी के बालों से किया जा रहा है और गुणवत्ता भी ठीक-ठाक नहीं है लेकिन उस समय भी किसी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया यही नहीं शहर थाना के पुलिस और टीओपी 2 के प्रभारी आम मजदूरों और बड़े लोगों के साथ दो तरफा व्यवहार करते हैं अगर कोई मजदूर ठेला पर बालू धो करके अपना रोजी-रोटी पेट पालता है तो उसके ठेले को भी जप्त कर लिया जाता है और बालू ढोने से मना किया जाता है

वही पुलिस के नाक के नीचे कोयल नदी में जेसीबी से बालू का ढेर लगाकर मरीन ड्राइव का निर्माण किया जा रहा है और चोरी के बालू का बिक्री भी किया जा रहा है और इस पर जिला प्रशासन से लेकर भाजपा के विधायक भाजपा के सांसद मेयर डिप्टी मेयर सभी लोग मौन व्रत धारण किए हुए हैं। इस पर वही कहावत बनती है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का जब मेयर डिप्टी मेयर विधायक सांसद सभी भाजपा के हैं तो उनको रोकने टोकने वाला कौन है निर्माण भी तो नगर निगम के द्वारा ही करवाया जा रहा है। पलामू उपायुक्त इस पर संज्ञान ले। संवेदक और जेसीबी के मालिक दोनों पर एफ आई आर दर्ज हो अन्यथा गरीब मजदूरों का कानून पर से विश्वास उठ जाएगा।