भाकपा जिला सचिव ने मोदी सरकार में मूल्य वृद्धि पर चिंता व्यक्त की

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 1मार्च 2023:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडर एवं कमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि पर चिंता व्यक्त किया है और देश में बढ़ रही लगातार महंगाई के बाद यह सिलेंडर के दाम में वृद्धि करना और भी खाद्य पदार्थों के दाम में वृद्धि होने का संकेत है विदित है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी महंगाई को खत्म करने का वादा किया था लेकिन उनके गद्दी पर बैठने के बाद देश में महंगाई तेजी से बढ़ती गई यहां तक कि खाद्य पदार्थों मैं भी आटा किरासन तेल जैसे तेलों के दामों में भी भारी वृद्धि हुई और देश में घूम घूम कर उन्होंने उज्वला योजना के तहत गैस बांटने का नाटक किया ढिंढोरा पीटा मुफ्त सिलेंडर का सब्सिडी के नाम पर आज लगातार गैस का दाम बढ़ने से 1000 के पार होने के बाद से ही आम आम महिलाएं गैस सिलेंडर को एक कोना में रखकर उस पर सामान रखने का काम कर रही है। देश के महिलाओं के साथ अन्याय है हमारे देश की महिलाएं बहन बेटियां सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बाद लकड़ी पर खाना बनाने को विवश है और धुआ में उनको झोंकने का साजिश किया जा रहा है इसको देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी बढ़ा हुआ सिलेंडर का मूल्य तुरंत वापस होना चाहिए और पहले की तरह ₹400 प्रति सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत होनी चाहिए। इस संदर्भ में कहा गया है कि मोदी जी के आने से पहले महंगाई डायन हुआ करती थी लेकिन अब महंगाई इनकी डार्लिंग हो गई है।