समाहरणालय एवं महिला थाना परिसर में पालना घर का हुआ उद्घाटन

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
किशनगंज 04 जुलाई।
समाहरणालय परिसर एवं महिला थाना परिसर में नवनिर्मित पालना घर का उद्घाटन प्रभारी मंत्री जमा ख़ान,सदर विधायक इजहारुल हुसैन, ठाकुरगंज विधायक सौद आलम,कोचाधामन विधायक मुहम्मद इज़हार असफी, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा फीता काटकर किया। समाहरणालय परिसर और पुलिस थाना में कार्यरत कर्मियों को अब अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चिंता नही करनी होगी। ज़िला पदाधिकारी तुषार सिंगला की पहल पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा समाहरणालय परिसर तथा थाना परिसर में पालना घर खोला गया है। जिसमे 6 वर्ष तक के बच्चों को सुपुर्द कर माता पिता कार्यालयों में अपना कामकाज निबटा सकते हैं और समाहरणालय में कार्यरत महिलाएं निश्चिन्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगी।इस पालना घर मे खेल कूद की व्यवस्था, रंग बिरंगे और संगीतमय वातावरण में शिक्षा दी जाएगी जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। यदि माता पिता चाहें तो बच्चों के लिए भोजन को गर्म ठंडा करने की भी यहां व्यवस्था है।इस पालना घर मे निरंतर दो महिला कर्मी अपनी सेवाएं देंगी।इसके अलावा पालना घर मे सीसीटीवी भी लगाया गया है,अगर माता पिता चाहे तो उस सीसीटीवी का एक्सेस अपने मोबाइल पर लेकर अपने बच्चे की गतिविधि पर नजर भी रख सकते हैं। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। इसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।

Leave a Reply