समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा आयोजित समर कैंप में आज बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमे कुल 16 टीमो ने प्रतिभाग किया।आज हुए 16 टीमों के मुकाबला के बीच खेला गया। किंग स्पोर्टिंग क्लब ,यादव सरकार स्पर्टिंग क्लब,जय भारत स्पोर्टिग क्लब, एम जे स्पोटिंग क्लब,हार्दिक पंड्या स्पोर्टिंग क्लब इत्यादि टीमों जिसमे टीम ने विजय हासिल किया।आज सभी टीम को सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि वंश राज पटेल ने टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया । आज के मैच के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि वंश राज पटेल जी रहे ।इस क्रिकेट खेल मैदान में दीपक कुमार जेना ,विनोद,कौशल, विकास,अभिषेक सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह पटेल ने किया।