दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना
छिनतई ,लूट की घटना को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी शुभम उर्फ़ नेपाली को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, नाम और एरिया बदल ..बदल कर अपराधी देता था घटना को अंजाम ,ट्रैक्टर चालक व पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या के आरोपी पर दर्ज है कई केस ,एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने की पूरे मामले का खुलासा ।
लूट के दौरान घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार अपराधी शुभम उर्फ़ नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 17 मई को अगमकुआं थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर चालक मंटू कुमार, राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रेल कर्मी से लूट, यूपीएसी अभ्यर्थी राहुल ओझा और पान दूकानदार साहिल उर्फ़ राजा की गोली मार ह्त्या कर फरार होने वाले अपराधी को पटना पुलिस ने अगमकुआं थाना क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अपराधी शुभम उर्फ़ नेपाली को घटनाओं में प्रयुक्त किये एक देशी कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस ,पांच लुटे गए मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़े और चोरी के बाइक को बरमाद किया है। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि, अगमकुआं पत्रकार नगर और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी शुभम उर्फ़ नेपाली को पुलिस ने महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने 17 मई को ट्रेकटर चालक मंटू कुमार की ह्त्या की, 28 मई को यूपीएससी की परीक्षा देने आए बक्सर निवासी अभ्यर्थी राहुल को महज 20 रुपए नहीं देने पर पेट में गोली मार दिया। वहीं बहादुरपुर आरओबी के नीचे बनारसी पान दूकानदार साहिल उर्फ़ राजा को गर्दन में गोली मार मौत के घाट उतार फरार हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता देख मोबाईल डंप डाटा और सीसीटीवी के आधार पर साइको किलर शुभम उर्फ़ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली मादक पदार्थो का सेवन कर घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी ने हल्के दिनों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम और नौबतपुर के युवक को गोली मार ह्त्या करने मामले की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है