मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण
रोहतास जिला स्थित संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिस पंचायत अंतर्गत ग्राम तिलई में गुरुवार को धान की क्रप्टिंग की गई। किसान जवाहर सिंह के खेत में खाता संख्या-209, खेसरा-832 में अगहनी धान की क्रॉप कटिंग की गयी। फसल क्रॉप कटिंग 10×5 मीटर के क्षेत्रफल में किया गया। हर दाने का वजन 25.200 ग्राम जो कि प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल 400 ग्राम आंकलन किया गया। इस दौरान बीडीओ सुश्री प्रभा कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर, कृषी समन्यवक अखिलेश कुमार की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग की गयी। बताया गया कि इस साल क्षेत्र में धान की अच्छी फसल हुई है। लक्ष्य से अधिक पैदावार होने की पूरी संभावना है। किसानों में इसको लेकर खुशी है। इस वर्ष धान की अच्छी फसल के लिए मौसम हर तरह से अनुकूल रहा। बीडीओ ने भी क्षेत्र की अच्छी फसल को देखकर खुशी जाहिर की। किसानों को उनकी मेहनत का समुचित फल मिलने की बातें कही। किसान सलाहकार अभिषेक कुमार,हरिद्वार प्रसाद,उदय कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित