पितरों को विदाई देने के लिए कानपुर के घाटों पर उमड़ी भीड़

  • तर्पण पूजन, सुख-समृद्धि की प्रार्थना के साथ पितरों को दी गई विदाई

सुनील बाजपेई

कानपुर । आज यहां पितृपक्ष के अंतिम दिन रविवार को भोर पहर से ही पितरों को विदाई देने के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर तर्पण पूजन करने वाले श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा रहा ।

आज रविवार को इसके लिए सबसे अधिक भीड़ बिठूर, सरसैया घाट, मैस्कर घाट, सिद्धनाथ घाट और गंगा बैराज पर नजर आई। इस बीच घाट पर पितरों का स्मरण पूजन करने के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित कर किए हुए कार्य और पितरों का श्राद्ध पूजन करने के लिए बिठूर और सरसैया घाट पर स्वजनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलीं। आज यहां शहर के गंगा तटों पर कानपुर के साथ आस-पास जिलों के लोग भी तर्पण पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

कराते चलें कि आज रविवार को पड़ी इस पितृपक्ष में अमावस्या तिथि विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन भूले बिसरे पितरों का श्राद्ध कर्म और तर्पण कर पितरों को विदा किया जाता है।
इसलिए बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट, रानी लक्ष्मी बाई घाट, मनु घाट और शहर के सरसैया घाट पर पहुंचे स्वजनों ने भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश को जल अर्पित करने के बाद ऋषि देवता और फिर पितरों को जल अर्पित कर पितरों को विदा किया।

  • रेलवे चलायेगी 1400 से ज्यादा स्पेशल ट्रीप, शीतल जल की होगी उचित व्यवस्था।
    समाज जागरण डेस्क। प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है, “गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भी कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं… हम अकेले मई महीने में लगभग 1,500 अतिरिक्त ट्रिप…
  • “सिंदूर शाश्वत सौभाग्य का प्रतीक है।” भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू
    नमस्कार । भारतीय सेना के सम्मान मे जमशेदपुर भाजपा विधायक ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जन समान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। हाथों मे तिरंगा माथे पर सिंदूर लगाए महिलाओं ने भारत माता की जयकारा लगाती रही। साथ हि दुश्मन देशों…
  • राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक ब्लॉक प्रबंधक को भी दे उच्च वेतनमान का लाभ :हाईकोर्ट।
    *अनूपपुर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत सहायक ब्लॉक प्रबंधक को भी उच्च वेतनमान व मेट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर दें समस्त लाभ देने के आदेश दिए हैं।हाईकोर्ट में दायर याचिका में माननीयन्यायालय ने आदेशित किया हैं कि याचिकाकर्ता को मेट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार पूर्व की भाँति वेतनमान प्रदान करने…
  • विण्ढ़मगंज पुलिस ने फरार चल रहे, 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
    दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में आज दिनांक 18.05.2025 को मुखबिरी सूचना पर थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-…
  • पुलिस ने कुल 10 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा।
    दैनिक समाज जागरण। सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी ओबरा के आदेश के क्रम में दिनांक 18.05.2025 को थाना रा0गंज ने 05 नफर, थाना ओबरा 03 नफर व थाना चोपन से 02 नफर (कुल 10 नफर) वारंटियों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार…