बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
झाड़ग्राम : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 184 वाहिनी के तत्वाधान में शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट बी आर मीणा ने सभी अधिकारियों व जवानों को शौर्य दिवस की महान वीरगाथा से अवगत कराया। उन्होंने बताया आज ही के दिन 1965 में युद्ध के दौरान सीआरपीएफ की द्वितीय वाहिनी की एक छोटी सी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ की खाड़ी में पाकिस्तानियों के हमले की साजिश को नाकाम करते हुए 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। तथा चार जवानों को जिंदा बंदी बना लिया गया था। इसमें सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं की बहादुरी को नमन करने हेतु हर साल 9 अप्रैल को सीआरपीएफ का शौर्य दिवस संपूर्ण पुलिस फोर्स में मनाया जाता है। कमांडेंट बी आर मीणा ने बताया इसी के साथ ही आज 184 बटालियन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया गया। साथ ही क्वार्टर गार्ड पर उनकी याद में इकट्ठा होकर गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान देने के लिए सलामी ली गई। इस अवसर पर सीआरपीएफ के 9 कर्मियों को सराहनीय सेवा प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार के पदकों एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। जिसमें इंस्पेक्टर जीडी वीरेंद्र सिंह को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर मेरिटरियस सर्विस मिला है। वहीं अन्य 8 कों साहसिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कमांडेंट श्री मीणा ने बताया झाडग्राम के अतिरिक्त पड़ोसी जिला पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर के जवान जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए देश की रक्षा के लिए शहादत दी है उनको भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके वीरांगनाओं इस अवसर पर सम्मानित किया गया।