चकाई/दैनिक समाज जागरण/रोहित कुमार/संवाददाता/
चकाई:एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत चकाई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों भ्रमण करने पहुंचे सीएस फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह इसी क्रम में सीएस फाउंडेशन के फाउंडर चंदन सिंह सूचना पाकर चकाई प्रखंड के अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के करही गांव पहुंचे। वहाँ उन्होंने प्रखंड के करही गांव निवासी स्व सुखदेव तुरी के परिजनों से मुलाकात की एवं हर संभव मदद का आस्वासन दिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फाउंडेशन के तहत कोई भी गरीब, पीड़ित,अनाथ व्यक्ति हो तो मुझे सूचना दें उन्हें सीएस फाउंडेशन से जितना संभव हो सके में मदद करूंगा मौके पर नरेश कुमार सिंह, राजेंद्र बर्नवाल, बमगोरंग सिंह,मंटू सिंह, दिनेश कुमार सिंह,लक्ष्मण सिंह, प्रमोद सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रेशमी देवी, जमनी देवी, सुमा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।