यह नेत्रदान परिवार के प्रति नगर परिषद की भी एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी:अजातशत्रु अग्रवाल
शीघ्र ही बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव की मंजूरी लेकर इसे कार्यान्वित करेंगी: बीना देवी
फारबिसगंज /डा. रूद्र किंकर वर्मा।
दधिची देहदान समिति की अररिया जिला इकाई ने फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद बीना देवी को ज्ञापन सौंप कर उनसे मांग की है कि पिछले दिनों शहर के निवासियों द्वारा मरणोपरांत अपने नेत्रदान किए जाने को लेकर उनके निवास के पास वाली गली के नाम उनके नाम पर करने की अनुरोध किया है। इस संदर्भ में स्वर्गीय मोहनलाल सेठिया के सेंट्रल बैंक के सामने वाली गली का नाम मोहन सेठिया लेन, स्वर्गीय प्रेमा देवी बोथरा के हठखोला स्थित निवास वाली गली का नाम प्रेमा देवी बोथरा लेन, स्वर्गीय संतोष गोयल के आर बी लेन, एस के रोड वाली क्रॉसिंग का नाम संतोष गोयल तिराहा रखने का सुझाव दिया है ,जिससे उनका यह महादान सदा एक यादगार तथा दूसरों के लिए अनुकरणीय बन सके। समिति के जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने कहा कि यह नेत्रदान परिवार के प्रति नगर परिषद की भी एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इन सड़कों का कोई आधिकारिक नाम भी नहीं है अतः इनका नया नामकरण करने में कोई तकनीकी समस्या भी नहीं है।
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, संरक्षक बिनोद सरावगी, कोषाध्यक्ष पुनम पांडिया, परिषद के सशक्त समिति के सदस्य मनोज सरदार तथा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया आदि उपस्थित थे।
वहीं मुख्य पार्षद बीना देवी ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव की मंजूरी लेकर इसे कार्यान्वित करेंगी।