दादपुर पंचायत के सारे डीलर निलंबित, कार्ड धारियों को हो रही है परेशानी : अनुग्रहित प्रसाद



दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड़/ जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के गलत निर्णयों के कारण आज पाकुड़ प्रखंड के दादपुर पंचायत के राशन कार्डधारी खासे परेशान हैं। उनकी परेशानी का कारण जानकर आश्चर्य हुआ कि दादपुर पंचायत सारे डिलर को एक साथ निलंबित कर 14 से 15 किलोमीटर दूर मदनमोहनपुर पंचायत के डीलरों के साथ टैग कर दिया गया है। उक्त जानकारी राज्य स्तरीय सलाहकार समिति भारतीय खाद्य निगम के सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह ने देते हुए बताया कि एक साथ सभी डीलरों को निलंबित करना और किसी खास डीलर के टैग करना सर्वथा अनुचित है। यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि निलंबित करना,टैग करना और निलबंन मुक्त करना यह खेल पूरे जिले में चल रहा है।खेल में मारे जा रहे करीब कार्डधारी।आखिर इनका क्या कसूर है?आज उन्हें दिन भर बर्बाद कर 40- 50 रुपए खर्च कर अनाज लाना पड़ रहा है।राज्य स्तरीय सलाहकार समिति भारतीय खाद्य निगम के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह ने उक्त आशय की जानकारी पत्र लिखकर उपायुक्त पाकुड़ एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी पाकुड़ को अवगत कराया है। दादपुर पंचायत के कार्डधारियों की परेशानी को ध्यान में रखकर तुरंत उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।इसके अलावा मार्च 2022 से बार-बार डीलर बदलते रहने से प्रत्येक माह नियमित का धारियों को अनाज नहीं मिल पा रहा है। डीलरों के पास अनाज जमा है। वितरण नहीं हो पा रहा है।विभाग के गलत निर्णय के कारण उन्हें अनाज की कालाबाजारी का अवसर मिला जाता है। बकाए राशन का वितरण कराने का आग्रह किया है।आगे श्री साह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उपायुक्त महोदय गरीब कार्ड धारियों के हित में निर्णय अवश्य लेंगे।