दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर( बिहार) 28 अक्टूबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के नयका बीघा स्थित आर टी कान्वेंट विद्यालय में आज डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने गायकी और नृत्य में भाग लेकर कार्यक्रम की उम्दा प्रदर्शन किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य शिवकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होने से पता चलता है कि कौन सा बच्चा किस क्षेत्र में अग्रसर होने की प्रयास कर रहा है और उसे उस क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान किया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से छात्र/छात्राओं को भी अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
मौके पर शिक्षक देवेंद्र सिंह, मोहित सिंह, रंजन सिंह, प्रदीप श्वेता सिंह, अंजली मिश्रा, गोल्डी सिंह, स्वीटी जयसवाल ,खुशबू सिंह ,मनीष दुबे, मुस्कान कुमारी, सिमरन कुमारी, लक्ष्मी मिश्रा, अलख सिंह, सहित विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद थे।