पालीगंज में बिधुत कार्य प्रगति के कारण तीन घण्टे बन्द रहेगी दरियापुर फीडर

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज में बिधुत कार्य प्रगति पर होने के कारण शनिवार को तीन घण्टे दरियापुर फीडर बन्द रहेगी।
जिसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार को बिजली बिभाग के पालीगंज एसडीओ बिपिन बिहारी लाल ने बताया कि बिजली का कार्य पालीगंज में लगातार प्रगति पर है। जिसके तहत नए कृषि फीडर बनाने के लिए दरियापुर फीडर में 11 केवी तार लगाई जाएगी। जिसको लेकर शनिवार की दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पालीगंज में 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र पालीगंज से 11 केवी दरिया पुर फीडर बंद रहेगी। जिसके कारण 3 घण्टे दरियापुर फीडर से सम्बंधित गांवों तथा इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वही बिजली बिभाग के पालीगंज एसडीओ बिपिन बिहारी लाल ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि सभी उपभोक्ता अपनी जरूरी जैम तथा पाली का भंडारण समय से पूर्व कर लें। साथ ही एसडीओ ने असुविधा के लिए खेद जताया है।

Leave a Reply