गांधीनगर में माली समाज सरकारी कर्मचारी परिवार द्वारा डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग 2024 खेला गया

गांधीनगर ÷ चंद्रकांत सी पूजारी
गुजरात राज्य की हरित राजधानी गांधीनगर में माली समाज के सरकारी कर्मचारियों द्वारा
दिनांक 10-02-2024 एवं 11-02-2024
डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया। पिछले 28 वर्षों से अपने खर्च पर सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने वाले जितेन्द्रकुमार मगनाजी टांक “कवि जिम” ने दीप जलाकर और रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वंदे मातरम्-धानेरा,
के के कंगारू-राणपुर,
महाकाल वोरियर्स-सरदारपुरा,
शिवशक्ति इलेवन-वडिया, बजरंग इलेवन-वखा, द्वारकाधीश इलेवन-वडिया, किंग्स इलेवन-मालगढ़, शीतला इलेवन-लुणावा, साउथ सुपर किंग्स-दक्षिण जोन और धरणीधर इलेवन-भाभर जैसी दस टीमने भाग लिया और अपनी किस्मत अजमाई। ईश्वरभाई माली (आकोली) अमरतभाई माली (थराद) टी-शर्ट दानकर्ता आई सी गेलोत, नवीनभाई माली (डीसा) ट्रॉफी दानकर्ता जेएनडी ग्रुप अहमदाबाद एवं नामांकित शिक्षा प्रेमी एवं दिलदार दानदाताओं के सहयोग एवं प्रेरक उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम मुकाबला के के कांगारू-राणपुर और किंग्स इलेवन मालगढ़ के बीच में था! किंग्स इलेवन मालगढ़ टीम “चैंपियन” बनी और के के कंगारू टीम उपविजेता रही।
श्री गुजरात राज्य कर्मचारी महामंडल के उपप्रमुख एन डी माली ने बताया था की टूर्नामेंट के अलावा क्रिकेट मैदान पर सरकारी कर्मचारियों का एक स्नेहमिलन भी रखा गया था। यहां उल्लेखनीय है कि मोरथल के विष्णुभाई माली (एंकर), हिंदूभाई परमार और मोंटूभाई पढियार ने खुशी से कॉमेंट्री की सेवा दी और दिलीपभाई माली , अश्विनभाई माली, एन टी माली, दलपतभाई माली और हितेशभाई माली ने सुपर से भी उपर के आयोजन में बहुत नेत्रदीपक कार्य किया, जिसे क्रिकेट प्रशंसकों ने दिल से सराहा।