दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव आयोजित करने का लिया गया निर्णय।

दैनिक समाज जागरण
अविनाश कुमार जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार

कला , संस्कृति एवं युवा विभाग विहार सरकार से महोत्सव आयोजन हेतु 25 लाख का आवंटन मुहैया कराने की मांग ।
उक्त निर्णय पुनपुन महोत्सव आयोजन समिति की हुई बैठक में लिया गया। बैठक सचिव राजेश अग्रवाल के निवास पर अध्यक्ष श्री राम जन्म सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन सचिव राजेश अग्रवाल ने किया ।संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की पुनपुन महोत्सव विगत कई वर्षों से जन सहयोग से आयोजित होते आ है । महोत्सव की लोकप्रियता और निरंतरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्बारा कला, संस्कृति और युवा विभाग को अनुशंसा कर इस महोत्सव को महोत्सव कैलेंडर में शामिल करने की अनुशंसा किया गया था । साथ ही स्थानीय विधायक राजेश राम ने भी विधानसभा में इसके लिए आवाज उठाई थी ।उक्त आलोक में कला संस्कृति युवा विभाग ने इस महोत्सव को अपने महोत्सव कैलेंडर में शामिल करने की घोषणा की है । इस बिषय पर विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से पुर्व कि तरह इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा 27नवंबर से 28 नवंबर तक महोत्सव आयोजित करने की मांग जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से की गयी। साथ ही महोत्सव आयोजन हेतु 25 लाख का आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गयी । अन्य प्रस्ताव के जरिए इस संबंध मे शीध्र ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी और स्थानीय विधायक राजेश राम से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया । बैठक मे सीता राम बैद्य, विश्व इस उच्चनाथ तिवारी ,कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार , कमलेश कुमार सिंह , अशोक कुमार मेहता, दिलीप सिंह, अश्विनी कुमार सौरभ, रामकेश मेहता, आदि उपस्थित थे ।