गरीबों के लिए मुफ्त राशन 1 वर्ष बढाने का निर्णय स्वागत योग्य – पंकज सिंह

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया ( बिहार )- लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास )के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मुफ्त राशन की अवधि को बढ़ाकर दिसंबर 2023 तक की स्वीकृति दी जाने पर देश के यजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पंकज सिंह ने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पदम भूषण सम्मानित आदरणीय दिवंगत नेता रामविलास पासवान जी ने तत्कालीन उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रहते हुए यह संकल्प लिया था कि किसी भी व्यक्ति भूखा ना सोए । वे अंतिम सांस तक गरीबों के लिए चिंतित रहे। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में स्व.रामविलास पासवान जी ने “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” के तहत देश के 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देनें का निर्णय लिया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने मुफ्त राशन की अवधि को बढ़ा कर दिसंबर 2023 तक की स्वीकृति दे दी है।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए लोकल जनशक्ति पार्टी रामविलास के हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता है।