शिक्षाकर्मियों की समस्याओं के निदान बाबत प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सभापति व विधान सभा अध्यक्ष से मिला : फैक्टनेब

पटना ।

संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निदान बाबत बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) का प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं विधान सभा नन्द किशोर यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं समस्याओं से अवगत कराया तथा निदान बाबत अपील किया।
फैक्टनेब अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को दोनों माननीय ने आश्वस्त किया कि आपकी न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु अपने स्तर से सकारात्मक सहयोग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अन्य शिक्षक नेताओं के अलावा महासंघ के महासचिव प्रो राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम एवं सचिव प्रो श्रवण कुमार आदि शामिल हुए।
फैक्टनेब के मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ के मुख्य मार्गों में 2014- 2017 से कुल आठ शैक्षणिक सत्र का परीक्षा परिणाम आधारित बकाया अनुदान राशि (इन्टर खण्ड सहित) सुद सहित एकमुश्त भुगतान करने, संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को अंगीभूति/ घाटानुदानित करने, राज्य सरकार के संकल्प संख्या 15/एम -197 /2014 के विरुद्ध दायर याचिका 11135/2023 में दिनांक 10/8/2023 को पारित न्यायादेश के आलोक में सभी वर्गों की छात्राओं एवं एस. सी. / एस. टी. के विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा लिया गया नामांकन राशि को उनके बैंक खाते में अन्य योजनाओं की तरह स्थानांतरित किया जाये आदि शामिल है।