मैं दिल्ली को फूलों का शहर बनाना चाहता था: एलजी वीके सक्सेना

समाज जागरण

नई दिल्ली 11 फरवरी 2025 । दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा है, “जब से मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला है, मैं दिल्ली को फूलों का शहर बनाना चाहता था और यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है। एनडीएमसी ने करीब 3 लाख 25 हजार ट्यूलिप आयात किए हैं। डीडीए ने भी 20 पार्कों में ट्यूलिप लगाए हैं। यहां 15 हजार ट्यूलिप स्वदेशी रूप से लगाए गए हैं… दिल्ली बहुत खूबसूरत शहर है और हम इसे और खूबसूरत बनाएंगे… भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिसा गेरार्ड्स ने हमारे प्रयासों की सराहना की… नीदरलैंड और भारत के बीच दोस्ती बढ़ेगी…”

Leave a Reply