समाज जागरण डेस्क
Delhi: दिल्ली के दयालपुर थाने के चांद बाग में एक लैपटॉप सेल फ्रेक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। इसमें एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है। दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है
दिल्ली के चांद बाग इलाके मे एक लैपटाँप सेल फैक्ट्री मे आग लगने से एक महिला की मौत है। आग इतना भयावह था कि दमकल कर्मियों को लगभग साढ़े तीन घंटे तक आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्त करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसी दौरान बेसमेंट के बाथरूम से एक महिला की शव मिली है, बताया जाता है कि महिला इसी फैक्ट्री में लेबर के तौर पर कार्यरत थी। महिला का नाम माया बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने की कारणों की जांच कर रही है। इसके तहत पुलिस ने आईपीसी का धारा 258/304ए के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध मे दिल्ली पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण का अभी तक पता नही चला है, पीसीआर पर काॅल मिला था । फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। जिस महिला का शव बेसमेंट मे मिला है उसको भी जीटीबी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला का नाम माया , पत्नी गोविंदराम, बी-350 गोकुलपुरी के रूप मे हुई है। निरीक्षण टीम ने बताया है कि जब आग लगी तब महिला बेसमेंट के बाथरूम मे थी जिसके कारण बाहर निकल नही पायी। आग लगने के फैक्ट्री मे करोड़ो की नुकसान होने की आशंका है।