दिल्ली में विश्व रजक महासंघ का अनुसूचित जाती के लिये एल्गार !

दिल्ली/पुणे : पुरे भारत देश में रजक समाज को एक राष्ट्र एक जाती एक कटेगरी मे लाने के लिये विश्व रजक महासंघ का राष्ट्रिय अधिवेशन 8, 9 एप्रिल को डॉ.बी आर आंबेडकर भवन, झंडेवालान, नई दिल्ली मे होगा इसकी जानकारी संस्थापक श्री. रंजीत कुमार जी और नेशनल लॉ कमिटी प्रेसिडेंट ऍड. संतोष शिंदे जी ने दी हैं ! भारत के सभी राज्यों में रजक समाज को अनुसूचित जाति में रखा जाए जबकि भारत में रजक जाति को किसी राज्य में अनुसूचित जाति में और किसी राज्य में पिछड़ी / ओबीसी जाति में रखा गया है, जबकि पूरे भारत में रजक समाज के जीवन शैली एक समान है और सभी कपड़ा धोने का कार्य करते हैं। शिक्षा पाठ्यक्रम में संत गाडगे जी के विस्तृत जीवन परिचय एवं उनके द्वारा किये कार्यों का विवरण सिखाया जाय। तथा संत गाडगे जी के जन्मदिन 23 फरवरी को राष्ट्रीय संत गाडगे स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे भारत में स्वच्छता दिवस के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। प्रत्येक राज्य में संत गाडगे के नाम से धर्मशाला अस्पताल छात्रावास विद्यालय स्थापित किया जाए और संत गाडगे छात्रवृत्ति योजना चलाई जाए और रजक समाज के लोगो और युवाओ के उन्नती एवं विकास के लिये रजक / धोबी आयोग तुरंत गठित करके संत गाडगे महाराज जी को भारत रत्न तुरंत घोषित किया जाए आदी विषयोपर रूपरेखा अधिवेशन मे तय्यार होकर उन्हे जलद गती से पुरे भारतवर्ष मे अंमल मे लाने के लीए आगाज होगा ! इसके लीये कमिटी प्रेसिडेंट सौ. संगीता ननावरे, डेप्युटी लॉ कमिटी प्रेसिडेंट प्रसाद ननावरे, नेशनल प्रेसिडेंट श्री. चिंतामणी ( पूर्व IES ), वरिष्ठ जन. सेकेट्री सी डी राम कानोजिया, जनरल सेक्रेटरी सौ. कांता चौहान, नेशनल सेकेट्री मुन्नालाल कानोजीया, नेशनल महिला प्रेसिडेंट सौ. पूजा कनोजीया, डेप्युटी महिला प्रेसिडेंट सौ. पूनम बेनिवाल, श्री. प्रागी लाल आदी परिश्रम कर रहे हैं ! अधिवेशन मे पुरे भारत से ज्यादा से ज्यादा रजक समाज के लोग अपने हक की लडाई के लिये जरुर आने का आवाहन ऍड. संतोष शिंदे, श्री. रंजीत कुमार जी ने करके अधिक जानकारी के लिये मोबा नं-7507004606 संपर्क करने को कहा हैं !