झुग्गी झोपड़ी में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकाने बन्द कराने की मांग

समाज जागरण नोएडा

  • सेक्टर 16 नोएडा गन्दे नाले पर बसी झुग्गी झोपड़ी में अवैध रूप से चल रही मीट मुर्गा, बकरा, मछली, सूअर, की दुकाने बन्द कराने एवं सफाई कराने की व्यवस्था किये जाने हेतू प्राधिकरण को लिखा पत्र। पत्र में कबाड़ी की दुकान का भी किया गया है जिक्र।

सेक्टर 16 नोएडा में स्थित गन्दे नाले पर बसी झुग्गी झोपड़ी में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरी बस्ती में कुडे के ढेर लगे रहते है। बस्ती में बहुत गन्दगी फैल रही यहाँ पर कबाडी की एवं मीट मुर्गा,बकरा, मछली और सूअर काट कर बैचने की दुकानें भी है जो कि बिना लाइसेंस के चल रही है। कबाडे एवं मीट की दुकानों के आस पास तो बेहद गन्दगी रहती है‌ जिसके कारण आये दिन लोग बीमार पड़ते रहते है। इस समय में सावन का महीना है कबाडी ओर मीट की दुकानों से धार्मिक लोगों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

नोएडा सेक्टर 16 झुग्गी बस्ती के प्रधान श्री ब्रह्मपाल सिंह नें प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस झुग्गी बस्ती में सफाई की व्यवस्था कराने और अवैध तरीके से चले रहे मीट मठली के दुकानों को बंद कराने की मांग की है। उनका कहना है कि एक तो सावन की महीना है जिसके कारण लोगों के धार्मिक भावना आहत होते है लेकिन कुछ बोल नही पाते है दूसरी बात बरसात की समय चल रहा है कोरोना अभी गया नही है और गंदगी के कारण मलेरिया डेंगूं के खतरे और पनपने लगे है। इसलिए प्राधिकरण से अनुरोध है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे।