ओरियंट पेपर मिल प्रबंधन की तानाषाही एवं रेल प्रषासन से कई विन्दुओं को लेकर की मांग

जन परिषद ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
शहडोल नि.प्र.-आज दिनांक 05.02.2025 को राष्ट्रीय संगठन जो जन परिषद के वैनर तले ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेष के मुख्यमंत्री व रेल मंत्री के नाम अलग अलग सौपा गया है, ज्ञापन में ओरियंट पेपर मिल अमलई, प्रबंधन द्वारा जहरीला दूषित केमिकल युक्त पानी सोन नदी में छोड़ने के विरोध में एवं बकहो नगर वासियों के साथ दर्जनों गांव की जनता को जहरीला दूषित जल से हो रही हानि को लेकर ज्ञापन में स्थानीय षिक्षक युवा बेरोजगारों को रोजगार शीघ्र मुहैया कराए जाने को लेकर जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट सुखदीप खरे, संभागीय मीडिया प्रभारी बी.पी.तिवारी ने कलेक्टर कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में प्रमुख विन्दु इस प्रकार है –
ओ.पी.एम. प्रबंधन जानबूझकर दूषित केमिकल युक्त पानी बकहो वार्ड क.2,3 मेंं छोड़ा जाता है, सोननदी को पूरी तरह दूषित किया जा रहा है। जिससे आप नागरिक के साथ दर्जनों ग्रामीण जनता एवं पालतू मवेषी भी इस जहरीले दूषित ओ.पी.एम. के पानी से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिसे शीघ्र बंद करने एवं अस्थानीय षिक्षित बेरोजगारों को स्थायी रोजगार उपलब्ध ओ.पी.एम. प्रबंध शीघ्र करे अन्यथा जन परिषद मुख्यालय में धरना प्रदर्षन करेगा।
ज्ञापन में रेल मंत्री जी को अवगत कराया गया कि शहडोल बुढ़ार रेल्वे स्टेषन आज भी अंग्रेजों के जमाने की राह पर चल रहा है, कोई आधुनिकता नही, कोई विकास नही, यात्रियों को कोई सुविधा नही सीनियर सिटीजन यात्रियों को कोई सुविधा नही है, न स्वच्छ जल न मेडिकल की सुविधा, डी.आर.एम. बिलासपुर द्वारा कोई रूचि सही दिखायी नही जा रही है, विभिन्न मुद्दो को लेकर कलेक्टर के माध्यम से रेल मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को अलग अलग ज्ञापन सौपा गया है, ज्ञापन सौपते समय सुखदीप खरे एडवोकेट बी.पी.तिवारी राकेष कुमार जायसवाल एडवोकेट विष्णु प्रताप सिंह वरिष्ठ सामाज सेवी अषोक कुमार गुप्ता एडवोकेट देवेन्द्र जायसवाल एडवोकेट रामकुमार सोनी एडवोकेट, अरफाना बेगम, भरत कुमार नागराले अषोक कुमार एडवोकेट संतोष चौबे के.के. सुहाने बी.पी. शर्मा के साथ दर्जनों अधिवक्ता एवं जन परिषद के पदाधिकारीगण ज्ञापने सौपते समय मौजूद रहे।

Leave a Reply