अवादा फाउंडेशन द्वारा दंत परीक्षण का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन जयापुर के सहयोग से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 50 छात्र-छात्राओं को उपचार मिला। दंत रोग चिकित्सक ने छात्रों के दांतों की जांच की व देखभाल के बारे में जागरूक किया। अवादा फाउंडेशन की ओर से शनिवार को लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। इसके तहत दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया है। दंत चिकित्सक डॉ. बी के प्रजापति ने बच्चों के दांतों की जांच की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जागरूक भी किया। कहा कि बच्चे दांतों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। इस कारण दांतों में कैविटी ज्यादा जमा हो जाती है। इससे दांतों में बैक्टीरिया का प्रभाव शुरू हो जाता है और दांतों में सड़न होने लगती है। इसलिए दांतों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कम्पनी के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा कि प्राकृतिक दांत दोबारा नहीं उगेगा, दांत में खराबी आने पर उसको ठीक किया जा सकता है, इसलिए दांतों की देख भाल करना बेहद जरूरी है। हर विद्यार्थी या नागरिक साल में एक बार दांतों की जांच जरूर करवाएं।
शिविर मुख्य रूप से मैनेजर दीपक कुमार जेना,राहुल सिंह पटेल,राहुल पाण्डेय, सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।