गुन्नौर गर्भवती महिला के साथ देवरो ने जमीन को लेकर मारपीट

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा निवासी सोनी पत्नी सत्यपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे देवर हरवेश, रनवीर महावीर ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है। मै व मेरे पति ने अपने पुत्रगण हिस्से की जमीन उक्त दोनों लोगों से माँगी तब इसी बात को लेकर हरवेश,रनवीर पुत्रगण महावीर निवासी कुहेरा ने एक राय होकर मुझे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुये मुझे अपमानित किया और मेरे घर में घुस आये और मेरे साथ मारपीट की मैं गर्भवती हूँ मेरे पेडू व पेट में लात घूंसों से जमीन पर गिराकर मारा पीटा। जिससे मेरे पेट व पेडू में गम्भीर चोटें आयी हैं तथा शरीर के अन्य भाग गुम चोटें आयी हैं मेरी पुत्री नाबालिग उम्र 5 साल अंशिका के कमर में खुली चोट आयी है। उसे भी मारा हैं महिला ने पुलिस को तहरीरदेकरकार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply