उगते सूर्य को छ्ठ व्रती महिलाओं समेत आस्थावानो ने दिया अर्ध्य ।

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे बाद खोला व्रत

समाज जागरण अतुल सोनी

चोलापुर

आस्था के महापर्व छठ पुजा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर उदयीमान सूर्य भगवान भास्कर को छ्ठ व्रती महिलाओं समेत आस्थावानों ने दिया अर्ध्य । क्षेत्र के मां भगवती धाम बसाव गोसाईपुर पलही पट्टी दानगंज, नियारडीह के मां वनस्पती घाट, समेत महदां, मंगोलेपुर , अजगरा , धरसौना, कटारी, टीसौरा, लखनपुर , लाखी के छ्ठ घाट व अमृत सरोवर एवं तालाब स्थीत छठ कर रही छ्ठ व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर विधि पूर्वक पूजन अर्चन किया । मान्यता के अनुसार छ्ठ माता से मनोकामना पूर्ण होने एवं मनोकामना करते हुए छठ व्रती महिलाओं ने छठी मंगल गीत गाते हुए शुक्रवार की भोर में गाजे बाजे के साथ छठ घाटो पर पहुंची । छ्ठ घाटों एवं तालाबों के पानी में उतर कर भगवान भास्कर उगते सूर्य के इंतजार में पानी में खड़ी रही । उगते सूर्य की लालीमा देख हर्षित छ्ठ व्रती महिलाओं समेत आस्थावानो में उदय होते सूर्य भगवान भास्कर को देखने की होड़ सी लगी रही ।सूर्य की लालीमा जितना बढ़ते जा रहा थी उतने ही हर्ष के साथ गाजे बाजे एवं पटाखों की अतिशबाजी बढ़ते जा रही थी, घाटों पर छठी मंगल गीत की गूंज बढ़ते जा रही थी । उगते सूर्य को अर्ध्य देन के साथ ही चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ पुजा का समापन हुआ ।

Leave a Reply