मां कष्टहरणी दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में नवरात्र में इस समय दर्शनार्थियों का तांता लगा है। दर्शनार्थी भोर से ही मां के धाम में पहुंचने लगते हैं।इस धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु जनपद ही नहीं अन्य जनपद से भी आते हैं।मां के धाम में नवरात्र में अखण्ड दीपक जलाने की पुरानी परंपरा है।यहां अपनी मन्नत पूरी करने के लिए श्रद्धालु भक्त मां के धाम में अखण्ड दीपक जलाते हैं। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव के देखरेख में स्थानीय पुलिस कर्मी महिला पुलिस कर्मी समेत पी ए सी के जवान दिन रात लगे हैं।डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के डायरेक्टर हिमांशु राय, भाजपा नेता विरेन्द्र राय, प्रमोद राय, ओमप्रकाश गिरी, आनंद कुमार त्रिपाठी,गोपाल सिंह यादव ने भी मां कष्टहरणी धाम में पहुंच कर मां का दर्शन पूजन किया।पूजन का कार्य पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया। सुनील राय के द्वारा समय समय पर दर्शनार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित किया जाता है। करीमुद्दीनपुर निवासी डाक्टर सोनू वर्मा के द्वारा प्रत्येक नवरात्र में रात्रिकालीन आरती के पश्चात उपस्थित दर्शनार्थियों को निःशुल्क जांच परामर्श एवं दवा का वितरण किया जाता है। मंदिर की व्यवस्था में ओंकार नाथ राय ब्यवस्थापक, महेश्वर पाण्डेय,बृहद राय, देवेन्द्र राय,किशुनदेव उपाध्याय समेत अन्य लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं।