धनबाद स्मार्ट बाजार के कर्मचारियों ने प्रबंधन से की न्यूनतम मजदूरी की मांग*



*उपायुक्त को सौंपी आवेदन पत्र की न्याय की मांग*

समाज जागरण, चन्द्र प्रकाश जिला संवाददाता

धनबाद (झारखण्ड)- रिलायंस स्मार्ट बाजार के एक दर्जन से अधिक कर्मियो ने धनबाद के उपायुक्त को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्मार्ट बाजार के प्रबंधन द्वारा उन्हें सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी नहीं देने व उन्हें काम से निकाल दिए जाने का आरोप लगाया है। न्यूनतम मजदूरी नहीं देने से नाराज रिलायंस स्मार्ट बाजार के मजदूरों ने  रविवार को स्मार्ट बाजार परिसर में अपने प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कर्मियो द्वारा उपायुक्त को दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि रिलायंस स्मार्ट बाजार स्टोर कोड टीआईईई में केयर प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत सुपरवाइजर एवं सफाई मजदूर के पद पर सभी लोग कार्यरत हैं। किंतु केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी उन्हें भुगतान नहीं किया जाता है। मजदूरों का कहना है कि उन्हें जनवरी महीना में प्रतिदिन ₹300 व फरवरी महीना में ₹310 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया गया। स्मार्ट बाजार के मजदूर सरकारी  दर पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान की मांग कर रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि इस संबंध में जब स्टोर मैनेजर रामचंद्र झा एव ऑपरेशन सुपरवाइजर मोहम्मद असलम से कम भुगतान संबंधी शिकायत करने पर उन्होंने मजदूरों से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। रविवार को स्मार्ट बाजार के नाराज मजदूरों ने प्रबंधक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब स्मार्ट बाजार के स्टोर मैनेजर रामचंद्र झा से संपर्क कर मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया को कुछ भी बताने के लिए वे स्वयं जिम्मेवार नहीं है। इसलिए इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। फिलहाल स्मार्ट बाजार के मजदूरों ने धनबाद के उपायुक्त से न्याय की मांग किया है।