धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, विवाह में शामिल हुए भक्तगण


अमलाई। सोडा फैक्ट्री बरगवां अमलाई के ग्राउंड में महाशिवपुराण कथा का आयोजन चल रहा है जहां भक्तो की भीड़ लग रही है तो वही पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की गई है दूर दूर से भक्त पहुंचकर शिव पुराण का आनंद ले रहे है। पंडित सोमनाथ शर्मा नर्मदापुरम द्वारा प्रवचन दिया जा रहा। बुधवार को भोलेनाथ की बारात निकाली गई बारात सोडा फैक्ट्री मेन गेट के पास विवेक पांडेय के निवास से निकाली गई जिसमे गाजे बाजे और पटाखों के साथ सैंकड़ो बाराती शामिल हुए। कथा स्थल पर पहुंचते ही द्वारचार और अन्य परंपराओं का आयोजन किया गया और शिव पार्वती का विवाह किया गया जिसके बाद भगवान शिव की आरती की गई। सोडा फैक्ट्री के जीएम अविनाश वर्मा और एसईसीएल के अधिकारियों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गुरुवार को कांगड़ा हिमांचल प्रदेश से शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती भी शिव महापुराण कथा स्थल पर पधारे और भक्तो को आशीर्वाद दिया। बता दे कि महंत रामबालक दास राम जानकी मंदिर बुढ़ार और शिव भक्ति जन चेतना समिति के अथक प्रयासों से शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती का बरगवां की धरती पर आगमन हुआ जिसकी उत्साह में भक्तों ने कार व बाइक रैली निकालकर स्वागत किया।

Leave a Reply