दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के धुंधुआ गांव के सूर्य मंदिर परिसर स्थित मैदान में बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पहली बार आयोजित धुंधुआ महोत्सव में कबड्डी खेल प्रतियोगिता में धुंधुआ के छात्रों का दबदबा रहा।इससे पूर्व कबड्डी खेल का उद्घाटन नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह और कार्यकारी प्रमुख लव कुमार सिंह ने विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर किया। कबड्डी खेल में बालिका जूनियर वर्ग मे मध्य विद्यालय गोसाईडीह की टीम विजेता रही जबकि उप विजेता मध्य विद्यालय धुंधुआ की टीम रही।वही बालक जूनियर वर्ग मे मध्य विद्यालय बड़ेम के छात्र विजेता रहे जबकि उप विजेता मध्य विद्यालय धुंधुआ के छात्र रहे।वही बालक सीनियर वर्ग मे अन्य कोई टीम न रहने पर महंत श्री सुग्रीम भारती उच्च विद्यालय धुंधुआ के छात्रों को विजेता घोषित कर दिया गया वहीं सीनियर छात्रा वर्ग मे उच्च माध्यमिक विद्यालय केरका की टीम विजेता रही जबकि उप विजेता महंत श्री सुग्रीम भारती उच्च विद्यालय धुंधुआ की छात्राएं रही। सभी विजेता टीमों को कप मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मैच में धुंधुआ टीम के कोच शिक्षा सेवक यमुना बैठा रहे जबकि रेफरी की भूमिका शिक्षक इंदल सिंह ने निभाया।वही महोत्सव में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ और प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह,उप प्रमुख लव कुमार सिंह, मुखिया रीता देवी, धनंजय सिंह,अफरोज आलम,मुस्तकीम खान सहित बड़ी संख्या मे लोग कबड्डी मैच का लुत्फ उठाए।